उत्तराखण्ड
सीबीएसई परीक्षा में क्वीस पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन,
हल्द्वानी,,विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री आर. पी. सिंह. प्रबंधिकह श्रीमती लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्रीविक्रम सिंह कार्की, उपप्रशासनिका श्रीमती स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डॉ. बी. बी. पाण्डेय एवं विद्यालय के सभी गुरूजनों ने हर्ष के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कक्षा 12 विज्ञान वर्ग से,,, चिराग शाह,94.6,,, अर्जुन भारद्वाज, 93.6,,,, नमन तिवाड़ी। 92.2,,, कार्तिकेय पनेरू 91,,
वाणिज्य वर्ग से कृष्णा सचान, 93.2 ,,,बिशाल अधिकारी
92.4,,, भूमिका पाठक,,91.4,, ने हल्द्वानी के क्वीन पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया, इस दौरान बच्चों द्वारा स्कूल के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य, का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि विद्यालय हमारा मंदिर है बच्चों ने कहा कि हम शिक्षक हमारे लिए एक अभिभावक के रूप पर हमें मार्गदर्शन दिया करते हैं,
,
