उत्तराखण्ड
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जनसुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान,
हल्द्वानी, जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु वार्डवार जनसुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड संख्या 43 के सेकण्ड होम रेस्टोरेंट, छड़ायल एवं वार्ड संख्या 44 के टी. एस. कॉलोनी, रेशमबाग में शिविर आयोजित किए गए।
शिविरों में स्थानीय नागरिकों ने अपने वार्ड से जुड़ी व्यावहारिक समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए कई शिकायतों का समाधान किया।
शिविर में मुख्य रूप से पृथक से राशन कार्ड बनाए जाने, विद्युत एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, सड़कों के गड्ढे भरने, आधार कार्ड सेवाओं एवं विवाह पंजीकरण जैसी शिकायतें सामने आईं।
शिविरों की प्रमुख उपलब्धियाँ
- आधार सेवा के अंतर्गत कुल 52 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए।
- 10 विद्युत संबंधी शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।
- पूर्ति विभाग को राशन कार्ड से संबंधित कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए।
- यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु 11 आवेदन दर्ज हुए।
- स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर नगर निगम ने 2 दिनों के भीतर लाइट लगाए जाने का आश्वासन दिया।
नागरिकों ने इस पहल को बेहद उपयोगी बताया और जिला प्रशासन एवं नगर निगम के प्रति आभार जताया।
शिविरों में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वार्ड 43 पार्षद पंकज चूफ़ाल, वार्ड 44 पार्षद सुरेंद्र मोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगामी शिविर
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि मंगलवार 26 अगस्त को
- वार्ड संख्या 41 में समरथ गार्डन बैंक्विट हॉल, कमलवा गांजा रोड (निकट गुरुकुल स्कूल)
- वार्ड संख्या 42 में रघुनाथ बैंक्विट हॉल
में जनसुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इन शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।















