Connect with us

उत्तराखण्ड

वार्ड-वार जन सुविधा शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण,

हल्द्वानी, जिलाधिकारी श्रीमती वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए वार्ड-वार जन सुविधा शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 03 एवं 04 में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविरों का सफल संचालन किया गया।नागरिकों की मुख्य समस्याएँशिविर में उपस्थित नागरिकों ने आपूर्ति व्यवस्था, राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने, नए और पृथक राशन कार्ड जारी करने, बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याएँ और नगर निगम से स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई। अधिकतर शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।आवेदन व शिकायतों का विवरण54 आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए।पूर्ति विभाग को 11 आवेदन मिले।06 यूसीसी आवेदन दर्ज हुए।बिजली विभाग से 01 शिकायत और नगर निगम से स्ट्रीट लाइट से जुड़ी 01 शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही की गई।अधिकारियों की उपस्थितिशिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वार्ड संख्या 03 के पार्षद श्री धर्मवीर और वार्ड संख्या 04 की पार्षद श्रीमती हेमा भट्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम का आभार जताया।आगामी शिविर का कार्यक्रमअगला जन सुविधा शिविर 25 सितम्बर 2025 को आयोजित होगा। वार्ड संख्या 01 में शिविर नगर निगम बालक इंटर कॉलेज, काठगोदाम में तथा वार्ड संख्या 02 में श्री रामलीला मैदान, शीशमहल में लगाया जाएगा।
अब तक नगर निगम के कुल 60 वार्डों में से 58 वार्डों में शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं, जिनसे नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page