उत्तराखण्ड
क्वीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीता 11वां इंटर-स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी,,क्वीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी ने नैनीताल में आयोजित 11वीं इंटर-स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप में विजय हासिल की, जिसका आयोजन पर्वतीय सांस्कृतिक समिति और नैनीताल शतरंज एसोसिएशन द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में राज्य के प्रतिष्ठित लगभग 35 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया । जिनमे हल्द्वानी शहर के गणमान्य स्कूल क्वींस सीनियर सेकेंडरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप अपने नाम दर्ज करवा लिया।
टीम इवेंट में हर्षित पंत, ध्रुवांश भट्ट, पुष्पेंद्र राज और वेदांत द्विवेदी ने स्वर्ण पदक जीते। व्यक्तिगत श्रेणियों में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां हर्षित पंत और ध्रुवांश भट्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया। पुष्पेंद्र राज, दिव्यांशी पोखरिया, खुशी कनौजिया और प्रियांशी बोरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तानिया मनराल ने तीसरा और वेदांत द्विवेदी ने अपनी श्रेणी में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इस जीत ने क्षेत्रीय शतरंज क्षेत्र में स्कूल की मजबूत उपस्थिति को उजागर किया है।
इस शानदार जीत पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री – आर ० पी ० सिंह, प्रबंधिका महोदया श्रीमती – लिली सिंह,प्रशासनिक अधिकारी श्री – विक्रम सिंह कार्की, उपप्रशासनिक अधिकारी श्रीमती – स्नेहा सिंह, प्रधानाचार्य डॉ – बी० बी ० पांडे जी ने प्रतिभागियों एवम् शतरंज प्रशिक्षक श्री ललित सिंह के इस शानदार जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।