Connect with us

उत्तराखण्ड

योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या पर जन आक्रोश; जनता ने SSP नैनीताल को हटाने की मांग की,

हल्द्वानी ,, पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के महानगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में, उप जिलाधिकारी (SDM) हल्द्वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में “पहाड़ की बेटी” योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्या मामले में हुई लापरवाही के लिए SSP नैनीताल को निलंबित करने की मांग की गई।

फौजी भुवन पाण्डेय ने बताया कि 31 जुलाई को ज्योति मेर की हत्या उनके जे.के. पुरम स्थित कमरे में हुई, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर मामले को टाल दिया। तीन दिन बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें निर्ममता से की गई हत्या का खुलासा हुआ, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

आरोप है कि जब पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ योगा सेंटर के बाहर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, तो ज्योति मेर की वृद्ध मां को सड़क पर घसीटा गया और संगठन के पदाधिकारियों को गाड़ी में ठूंसकर हल्द्वानी कोतवाली ले जाया गया, जहाँ उन्हें मुकदमे की धमकी देकर डराने की कोशिश की गई।

इसके अलावा, 8 अगस्त को पहाड़ी आर्मी अध्यक्ष हरीश रावत जब परिजनों के साथ SP सिटी महोदय से मिलने उनके ऑफिस के बाहर पहुंचे, तो आरोप है कि उनका कॉलर पकड़कर घसीटा गया और कोतवाली में 2 घंटे तक नज़रबंद रखा गया। आरोप है कि SSP के आदेश पर कोतवाल ने उनके साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया और वहाँ मौजूद महिलाओं के साथ भी अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे जन आक्रोश और बढ़ गया है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह की “पुलिसिया गुंडागर्दी” बर्दाश्त नहीं की जाएगी और SSP को तुरंत निलंबित किया जाए।

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, प्रेमा मेर और कविता जीना ने कहा कि नैनीताल जिला जो पहले शांतिपूर्ण था, हाल के समय में अशांत हो गया है — चाहे बनभूलपुरा कांड हो या नैनीताल का उस्मान कानपुर मामला — दोनों ही मामलों में SP विफल नजर आए। गुंडागर्दी, गोलीबारी, चोरी, डकैती और जघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन SSP की कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं दिख रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन राज्यव्यापी होगा।

प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे — जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेन्द्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चन्द गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना, नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेंद्र राणा, विजय भंडारी, हेमा एवं दर्जनों कार्यकर्ता।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page