Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नगर अंतर्गत जनता की समस्याओं का समय पर समाधान हेतु हल्द्वानी नगर निगम अंतर्गत लगाए जाएंगे जन सुनवाई शिविर ,,

*

हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 21 से 40 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं जानी तथा नगर में चल रही विकास योजनाओं हेतु उनका फीडबैक लिया

इंद्रानगर और शनि बाजार नालों की समस्या के समाधान के लिए पार्षद अतिक्रमण हटवाने में देंगे सहयोग, सिटी मजिस्ट्रेट और UUSDA की टीम करेगी सर्वे
जिलाधिकारी वंदना।

हल्द्वानी 2 अगस्त 2025 सूवि।

जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी नगर के वार्डों की समस्याओं की जानकारी एवं समस्याओं के तुरंत निदान हेतु पार्षदों के साथ वार्ड वार बैठक की जा रही है। दूसरे दिन शनिवार को भी जिलाधिकारी ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत वार्ड 21 से 40 तक के पार्षदों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना तथा नगर के विकास हेतु चर्चा की व उनका फीडबैक लिया। इस दौरान पार्षदों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख वार्ड की प्रमुख समस्याओं को रखा। वार्डवार समस्या सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा रखी गए अधिकांश समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही संभव है उन्हें तत्काल संबंधित विभागों के माध्यम से कर लिया जाएगा। अन्य समस्याएं जो दीर्घकालिक या उच्च स्तर पर उनका समाधान होना है इस हेतु विभागों के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे ताकि उन समस्याओं का स्थाई रूप से समाधान हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर की विकास योजनाओं हेतु सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभाग आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करेंगे ।

इस दौरान विभिन्न वार्डों से आए पार्षदों द्वारा नशे से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नशे को समाप्त करने हेतु नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाए जाने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को भी साथ देना होगा तभी हम इस समाज से नशे को खत्म कर पाएंगे। जिला अधिकारी ने कहा कि विशेष रूप से हमारे युवा पीढ़ी जो इस नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं हम सभी को मिलकर उन्हें इससे दूर करते हुए इस कारोबार को जड़ से उखाड़ना होगा।यह कार्य मिलकर ही संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशीले पदार्थों को बेच रहा है,उन्हें इसकी जानकारी मिलती है तो वह तत्काल प्रशासन को अवगत कराऐं ताकि संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर की प्रमुख समस्याओं में एक यहॉ जल भराव की भी है इसके समाधान हेतु यहां की नालियों, नालों के
चौड़ीकरण, मरम्मत,
सुधारीकरण कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, इस कार्य को कराए जाने में भी सभी पार्षद अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि हल्द्वानी शहर में होने वाले जलभराव को समाप्त किया जा सके। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह सिंचाई एवं अन्य विभाग के साथ ही सम्बंधित पार्षद के साथ वार्ड वार भ्रमण कर जहां-जहां गूल और नालियों में अतिक्रमण हुआ है उसे चिन्हित कर तत्काल हटाने की कार्रवाई करें।
इस दौरान विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या एवं पाइप लीकेज की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को एक विभागीय टीम गठित कर वार्डों में लाईन लीकेज को चिन्हित करते हुए उन्हें तत्काल ठीक करने के साथी जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी है वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई जाय।
बैठक में विभिन्न पार्षदों द्वारा वार्ड में अधूरे सीवरेज कार्य को पूर्ण कराने, सड़क की मरम्मत कराए जाने की समस्या को प्रमुखता से रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को सीवरेज निर्माण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण आम जनता को समस्या हो रही इस हेतु तेजी से कार्य कराए जाय। नगर में आवारा पशुओं की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को पशुओं के पंजीकरण अभियान को तेजी से करने के साथ ही कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न पार्षदों द्वारा वार्डों में नियमित सफाई न होने के साथ ही सफाई कर्मी न आने की शिकायत जिलाधिकारी के सम्मुख रखी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो सफाई कर्मी कार्य में लापरवाही कर रहा है उसको तत्काल हटाते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाए। साथ ही उनके बायोमेट्रिक उपस्थिति के अतिरिक्त संबंधित पार्षद से भी मस्टरोल को सत्यापित कर लिया जाए।
पार्षदों द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने व उसे ठीक कराए जाने हेतु आधार सेंटर खोले जाने की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही नगर के सभी 60 वार्डों में आधार कैंप लगाए जाएंगे।
इस दौरान विभिन्न वार्डों में लो वोल्टेज के साथ ही विद्युत बिल समय पर न आने एवं अतिरिक्त विद्युत पोल लगाए जाने की समस्या व मांग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत नगर एवं ग्रामीण को निर्देश दिए कि वह वार्डवार कैंप लगाकर इन समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को टीम भेज कर सर्वे करते हुए स्ट्रीट टाइट लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पार्षदों के साथ वार्डों का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं को जानने के साथ ही सम्बंधित विभागों के साथ समनवय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें।
बैठक में पार्षदों द्वारा मुख्य रूप से क्षेत्र में पेयजल, जल भराव, सीवरेज लाइन निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाए जाने,सड़क सुधारीकरण किए जाने, अवैध नशे की रोकथाम,सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने, शौचालयों का निर्माण सहित अनेक समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को एक निश्चित अवधि के अंतर्गत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहित हल्द्वानी नगर के वार्ड 21 से वार्ड 40 तक के पार्षद नगर, निगम के अधिकारी वह अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page