Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नगर निगम में वार्ड 07 और 08 में जन सुविधा शिविर हुआ सफल,

हल्द्वानी, 22 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वार्डवार जन सुविधा शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 07 और 08 में शिविर आयोजित किए गए, जो प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले।शिविर में उजागर हुई प्रमुख समस्याएँनागरिकों ने मुख्यतः राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने, नए राशन कार्ड जारी कराने, आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें, आधार सेवा, जल एवं विद्युत विभाग से संबंधित समस्याएं उठाईं।मौके पर समाधान और विभागीय निर्देशकई शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि बाकी के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। आधार सेवा के तहत 56 कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। पूर्ति विभाग से 8 आवेदन, यूसीसी के 13 आवेदन और जल संस्थान व विद्युत विभाग से कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुईं।सहभागी अधिकारी और पार्षदशिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट, वार्ड 07 पार्षद सचिन तिवारी व वार्ड 08 पार्षद रवि बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पार्षदों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।जन सुविधा शिविरों का उद्देश्यनागरिकों को उनके वार्ड क्षेत्र में ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, बिजली-पानी जैसी सेवाएं उपलब्ध कराना तथा समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना।आगामी शिविर का आयोजनअगला बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर 23 सितम्बर 2025 को वार्ड 05 के पार्षद कार्यालय और वार्ड 06 के सुभाष पार्क में आयोजित किया जाएगा।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page