Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में वार्ड 09 और 10 में जन सुविधा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित,

हल्द्वानी, 20 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 और 10 में बुधवार को जन सुविधा शिविर का सफल आयोजन किया गया। ये शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले, जिनका उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है।शिविरों में मुख्यतः आपूर्ति व्यवस्था, राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने, पृथक राशन कार्ड जारी करने जैसी समस्याएं सामने आईं। अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर समाधान किया, जबकि बाकी मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।शिविरों में आधार सेवा से जुड़े 65 कार्य किए गए। पूर्ति विभाग के 10, यूसीसी के 07 और जल संस्थान के 03 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, वार्ड 09 के पार्षद राजेन्द्र सिंह जीना और वार्ड 10 की पार्षद बीना चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद थे।जन सुविधा शिविरों के माध्यम से नागरिकों को वार्ड स्तर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, बिजली-पानी जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर मिल रही हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक इन शिविरों में पहुंचकर सुविधाओं का लाभ उठाएं।अगला बहुउद्देशीय शिविर 22 सितम्बर को वार्ड 07 और 08 में आयोजित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page