उत्तराखण्ड
अतिक्रमण को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया विरोध,,व्यापारी एवम प्रशासन आमने सामने,,
अजय कुमार वर्मा
हल्द्वानी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल द्वारा नगर निगम प्रशासन द्वारा ठीक त्यौहार पर अतिक्रमण अभियान चलाये जाने का विरोध किया है, संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि हम अतिक्रमण का समर्थन नहीं करते है लेकिन ठीक त्यौहार पर इस तरह की कार्यवाही सरासर गलत है, जब प्रशासन को पता था कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है तो एक माह पूर्व तैयारी की जानी चाहिए थी, व्यापारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया और ठीक त्यौहार सुरु होते ही अतिक्रमण हटाने के नाम पर शहर के भीतरी अराजकता फैलाने पहुँच गये, संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है ,और प्रशासन को आगाह करता है कि इस तरह कि कार्यवाही आगे जारी रही तो व्यापारी त्यौहार छोड़कर प्रशासन के साथ आर पार के संघर्ष हेतु तैयारी करेगा, फिर चाहे बाजार बंद ही क्यों ना करनी पड़े,जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि नगर प्रशासन को ठीक त्यौहार में ही शहर में हर चीज में अव्यवस्था दिखायी पड़ती है जबकि बड़े त्योहारों में पूर्व से सारी अतिक्रमण से लेकर जाम के झाम से निपटने की तैयारियों को पूर्व में अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए लेकिन प्रशासन त्यौहार से पूर्व तो सोया रहता है और जब व्यापारियों के कारोबार का समय आता है तो विभिन्न प्रकार से व्यापारियों को परेशान करने का मौका ढूंढा जाता है ,जो सरासर गलत है इस प्रकार कि स्थिति में ही व्यापारियों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती है, व्यापारी सदैव प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहता है लेकिन प्रशासन को भी समझना चाहिए कि त्यौहार के समय में व्यापारियों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करना चाहिए।जिससे शहर में हर त्यौहार हंसी खुशी मनाया जा सकते, व्यापारी का जब कारोबार बढेगा तभी व्यापारी भी जी एस टी इनकम टैक्स इत्यादि सभी कर समय से अदा करेगा, जिससे प्रशासन की भी आय में बढ़ोतरी होगी, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने अपने नगर के व्यापारियों को भी चेताया कि अपने प्रतिष्ठान के आगे किसी को ठेला इत्यादि ना लगाने दें, अपनी दुकान का सामान के निश्चित सीमा तक बाहर निकालें जिससे ग्राहक को आपकी दुकान तक पहुँचने में आसानी हो और आपके कारोबार में गति आये, जब हम अपनी दुकानों के आगे बाहरी व्यापारियों को सरण देंगे तो उससे हमारा ही व्यापार प्रभावित होगा, और ग्राहक भी आपकी दुकान तक आसानी से नहीं पहुँच पायेगा।ये शहर हमारा है और इस शहर की जनता भी हमारी है जब हम जनता को अपनी दुकान पर आमंत्रित करेंगे तो उनका स्वागत भी बढ़िया होना चाहिए, जिससे हमारा कारोबार भी बढ़ेगा, और अराजकता भी नहीं पैदा होगी, और हम सब मिलकर हंसी खुशी त्यौहार को मना पाएंगे।