उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर राजभवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए,
देहरादून ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में, 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हमारी बेटियों द्वारा #BetiBachaoBetiPadhao पर आधारित नाटक का मंचन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
आने वाले समय में बदलाव की क्रांति का नेतृत्व हमारी महिलाओं एवं बेटियों द्वारा किया जायेगा। वे हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए तैयार हैं। आइए! आज के दिन हम बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को और मजबूत करने, उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें समान अवसर प्रदान करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मजबूत कदम उठाने का संकल्प लें।