Connect with us

उत्तराखण्ड

शहीदी सप्ताह (20 से 27 दिसंबर) के अवसर पर सिख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा कार्यक्रम कैलेंडर जारी,,

हल्द्वानी, 19 दिसंबर 2025: शहीदी सप्ताह (20 दिसंबर से 27 दिसंबर) के पावन अवसर पर सिख फेडरेशन हल्द्वानी ने एक विस्तृत कार्यक्रम कैलेंडर जारी किया है। इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में चार साहिबजादों की शहादत को याद करने वाली गतिविधियां प्रमुख हैं। कार्यक्रमों का विवरण निम्नानुसार है:20 दिसंबर: प्रातः 10 बजे खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में चार साहिबजादे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी। रात्रि 7 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुर गुरुद्वारा के लंगर हॉल में चार साहिबजादे चित्र प्रदर्शनी।21 दिसंबर: प्रातः 11:30 बजे श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम।22 दिसंबर: प्रातः 8:20 बजे औरम स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां।23 दिसंबर: प्रातः 8:30 बजे इंस्पिरेशन स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां।25 दिसंबर: प्रातः 10 बजे श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में पगड़ी बांधन एवं निबंध प्रतियोगिता।इन कार्यक्रमों के सफल संचालन में लाखे जिगर चार साहिबजादे जत्था एवं सिख मशीनरी कॉलेज, हल्द्वानी सर्कल के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहेगा। साथ ही, 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विंटेज हाई स्ट्रीट पर चार साहिबजादों की भव्य झांकी सिख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा लगाई जाएगी, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।सभी सिख संगत एवं जनसमुदाय से अपील है कि इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा शहीदी दिवस की महत्ता को ग्रहण करें।
गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स
अध्यक्ष, सिख फेडरेशन हल्द्वानी

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page