Uncategorized
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड आपदा प्रभावितों के लिए 1200 करोड़ रुपये सहायता की घोषणा
देहरादून। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। यह सहायता प्रदेशवासियों के लिए इस कठिन समय में आशा, विश्वास और सहारे का मजबूत आधार बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह सहयोग राहत, पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से करने में मदद करेगा। साथ ही, यह आपदा से प्रभावित उत्तराखण्डवासियों के मनोबल और साहस को भी नई ऊर्जा देगा।
प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनके दुःखों को समझा तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की, जिससे उनकी प्रदेशवासियों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय मिलता है।
सभी उत्तराखण्डवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सहृदय आभार व्यक्त किया गया है।
















