उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश से शुरू किया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान,,
देहरादून, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया। बाद में देहरादून में आयोजित इस अभियान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि नारी शक्ति देश की प्रगति का मुख्य आधार है। उनका कहना था कि यदि घर की माँ स्वस्थ रहती है, तो परिवार और समाज दोनों मजबूत होते हैं। इसलिए यह अभियान खासतौर पर माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित है, ताकि वे स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त बन सकें।प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी महिला को जानकारी और संसाधनों की कमी के कारण गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं संकोच किए बिना स्वास्थ्य जांच शिविरों में सम्मिलित हों। उन्होंने कहा कि इन जांचों के लिए न किसी को कोई फीस देनी होगी और न दवाइयां। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर विजयादशमी तक चलाया जाएगा।प्रधानमंत्री ने सभी माताओं, बहनों और बेटियों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य शिविरों में जाएं।इस अभियान के तहत देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में लाखों स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सरकार महिलाओं के लिए कई निवारक, प्रोत्साहनकारी और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।प्रधानमंत्री ने बताया कि इस पहल के माध्यम से एनीमिया, तपेदिक, सिकल सेल सहित अन्य गैर-संचारी रोगों का शीघ्र पता लगाने और उनका उपचार करने पर खास ध्यान दिया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में समय पर जानकारी देने के लिए ‘सुमन सखी चैटबॉट’ भी शुरू किया गया है।प्रधानमंत्री ने इस अभियान को परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला बताया और सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया, जिससे यह एक जन-आंदोलन बन सके और हर महिला तक समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँच सकें।
















