उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने की तैयारी ,जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर किया स्थान चयन,
पिथौरागढ़ सीमांत जिले में लंबे समय से प्रतीक्षित पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) जल्द खुलने जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने प्रस्तावित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया और डाक विभाग सहित अन्य अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि अस्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर के पिछली ओर स्थापित किया जाएगा जबकि स्थायी केंद्र प्रधान डाकघर परिसर के नजदीक विकसित किया जाएगा। इसके लिए दो जगहें चिन्हित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू होने से जिले सहित चंपावत और बागेश्वर जनपद के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें दूरस्थ शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही लोगों को समयबद्ध और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार परिसर का भी दौरा किया और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए बेंच एवं पेयजल हेतु आरओ सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल, एडीएम योगेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे
















