Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया गया प्रेम गीत “अंखियों में बसायूं” हुआ रिलीज,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी: Rhythm and Melody Syndicate प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने नए एल्बम अंखियों में बसायूं को लेकर आज हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस भावनात्मक प्रेम गीत के माध्यम से उत्तराखंड की लोक कला, संगीत और प्राकृतिक सौंदर्य को एक साथ प्रस्तुत किया गया है।
इस एल्बम के सिंगर हैं देव सारेश्वर और शिवानी नेगी, जबकि गीत और संगीत की रचना भी देव सारेश्वर ने की है। वीडियो में अभिनय करते नजर आएंगे देव सारेश्वर और रेनू कुंवर, जो पिथौरागढ़ से हैं। एल्बम का निर्देशन किया है विजय भारती ने और कैमरा संचालन किया महेश पाल ने।
इस गीत की शूटिंग उत्तराखंड के मनमोहक स्थलों मसूरी, भीमताल, नैनीताल और देहरादून में की गई है। गीत का उद्देश्य राज्य की उभरती प्रतिभाओं को एक सुंदर मंच प्रदान करना, उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय गीत-संगीत को देशभर में प्रचारित करना है।
प्रेस वार्ता का आयोजन प्रोडक्शन हाउस के मिडिया कोऑर्डिनेटर अजय सिंह द्वारा किया गया, जिसमें आशीष भारद्वाज और अभिषेक कल्यानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
“अंखियों में बसायूं” एक ऐसा गीत है जो न केवल प्रेम को दर्शाता है बल्कि उत्तराखंड की आत्मा को भी स्वर और छवि में पिरोता है।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page