उत्तराखण्ड
गैरसैण स्थाई राजधानी के लिए जेल में रहकर सत्याग्रह करेंगे पहाड़ी आर्मी के संस्थापक सदस्य प्रवीण कुमार काशी
गैरसैण स्थाई राजधानी के लिए जेल में रहकर सत्याग्रह करेंगे पहाड़ी आर्मी के संस्थापक सदस्य प्रवीण कुमार काशी
आज दिनांक 12 /9 /2021को पहाड़ी आर्मी के द्वारा एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण की माँग को लेकर प्रेस वार्ता की गई जिसमें पहाड़ी आर्मी के मुख्य सदस्य उपस्थित रहे पहाड़ी आर्मी के मुख्य संस्थापक सदस्य श्री प्रवीण सिंह काशी पर सन 2018 में स्थाई राजधानी को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान पुलिस ने कई धाराओं में 11 मुकदमा दर्ज कर दिए साथ ही 40 अन्य आंदोलनकारियों पर भी मुकदमा दर्ज किया जिसमें अन्य साथियों ने 5 दिन जेल रहकर बेल ली मगर आंदोलनकारी प्रवीण कुमार काशी का कहना है हमने उत्तराखंड राज्य की राजधानी गैरसैंण के लिए आंदोलन किया कोई गैर कानूनी कृत्य नहीं किया है हम जेल जाना पसंद करेंगे जेल में रह कर पर्वती राज्य उत्तराखंड की अस्मिता अवधारणा के लिए तब तक सत्याग्रह करेंगे जब तक गैरसैंण राजधानी नहीं बन जाती मगर बेल नहीं लेंगे
पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी कह रहे हैं कि हम नो वर्क पेंडिंग पॉलिसी पर काम कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा सबसे बड़ी पेंटिंग फाइल गैरसैण स्थाई राजधानी की है उत्तराखंड के मूल के युवाओं को स्थाई रोजगार की है इस पेंडिंग फाइल को सर्वप्रथम मुख्यमंत्री को पास करना होगा नहीं तो मुख्यमंत्री उत्तराखंड के साथ छलावा कर रहे पहाड़ी आर्मी संगठन का कहना है हमारे संगठन के संस्थापक सदस्य की गिरफ्तारी अनैतिक है जो राज्य हित में नहीं है इसके लिए पूरे उत्तराखंड में आंदोलन होंगे घर घर से युवाओं को सड़कों पर उतारा जाएगा और जेल भरो आंदोलन होगा जब तक उत्तराखंड को उसके अवधारणा के अनुरूप न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई लगातार रहेगी
इस दौरान हर्षवर्धन जोशी, आयुष कुमार, कमलेश पांडे, गौरव जोशी, नितिन पांडे, सागर रावत,लकी गुप्ता, आफताब अंसारी, करण कुमार ,संजय आर्य, विनोद सनवाल, धीरज गढ़िया आदि लोग उपस्थित रहे