उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विज्ञान विषयों की प्रायोगिक कार्यशालाएं शुरू,,
हल्द्वानी, 2 जनवरी 2026: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में आज से जंतु विज्ञान विषय की प्रायोगिक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। वनस्पति विज्ञान की कक्षाएं 1 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं, जबकि भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की कार्यशालाएं एम.बी.पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी में चल रही हैं।इस दस दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने किया। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के शिक्षार्थियों के लिए कार्यशाला के महत्व को रेखांकित किया तथा विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक इंचार्ज प्रो. अरविंद भट्ट, भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक प्रो. कमल देवलाल, जंतु विज्ञान विभाग के समन्वयक इंचार्ज डॉ. एस.एस. कुंजवाल, डॉ. एस.एन. ओझा, डॉ. मुक्ता जोशी, डॉ. जया उप्रेती तथा पूर्णिमा नैनवाल उपस्थित रहे। कार्यशाला का आयोजन जंतु विज्ञान के समन्वयक इंचार्ज डॉ. एस.एस. कुंजवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक इंचार्ज प्रो. अरविंद भट्ट ने किया।






















