Connect with us

उत्तराखण्ड

काकोरी के शहीदों की स्मृति में प्रभात फेरी निकाली,,

लखनऊ, 19 दिसंबर 2025: काकोरी के शहीदों की याद में आज पंचकी चौराह से सरदार की कोठी होते हुए अम्बेडकर पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में “काकोरी के शहीद अमर रहे”, “जाति-धर्म में नहीं बांटेंगे”, “अशफाक-बिस्मिल का संदेश, हिंदू-मुस्लिम सबका देश”, “अशफाक-बिस्मिल तुम जिंदा हो हम सबके अरमानों में”, “राजेंद्र नाथ लाहिड़ी-रोशन सिंह तुम जिंदा हो हम सबके अरमानों में” आदि नारे लगाए गए।प्रभात फेरी में काकोरी शहीदों की याद में “साझी शहादत-साझी विरासत, इसे आगे बढ़ाओ!” शीर्षक से पर्चे भी वितरित किए गए। साथ ही, “जागो फिर एक बार जागो रे, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” गीत गाया गया।प्रभात फेरी के बाद अम्बेडकर पार्क में संक्षिप्त सभा आयोजित हुई, जिसका संचालन मोहन मटियाली ने किया। सभा में वक्ताओं ने 21 दिसंबर को होने वाली विचार गोष्ठी – काकोरी के शहीदों का संघर्ष व आज का भारत! में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने पर जोर दिया। भीम आर्मी के संजय कुमार ने बढ़ते संवैधानिक हमलों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और 21 दिसंबर की गोष्ठी में भाग लेने का निमंत्रण दिया।प्रभात फेरी में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन (क्रालोस) के शहर सचिव टी.आर. पांडे, परिवर्तन कामी छात्र संगठन से महेश, चंदन, भीम आर्मी से संजय कुमार, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, रियासत शेखर, मोहन मटियाली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page