उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले की मेधावी छात्रा, प्रभनूर कौर ने 97%अंक प्राप्त कर सेंट थेरेसा स्कूल का नाम रोशन किया,,
हल्द्वानी ,, सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम की कक्षा 10,, प्रभनूर कौर पुत्री सचिन्दरपाल सिंह ने 97%अंक प्राप्त किए पिता सचिन्दरपाल सिंह श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत हैं,, नैनीताल जिले की मेधावी छात्रों में अपना नाम दर्ज किया है सिख समाज एवं स्कूल का नाम रोशन किया है विद्यार्थी प्रभनूर कौर ने ये श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है
नैनीताल जिले में सबसे अधिक अंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया ,बचपन से ही एक होनहार छात्रा है जिनकी शुरू से ही पढ़ाई पर काफी दिलचस्पी रही आज इस सफलता से उनका परिवार काफी गदगद है उनके परिवार रिश्तेदार सहित सिख समाज एवं सिख जत्थेबंदियों ,एवं मित्रजन ने उनको बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कमाना की
















