Connect with us

उत्तराखण्ड

अज्ञात महिला शव की शिनाख्त हेतु पुलिस ने जारी की अपील,,,

हल्द्वानी,,कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06 जुलाई 2020 को गौरा पड़ाव बायपास के पास ब्रिटेनिया फैक्ट्री से लगे जंगल में एक लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शव की हालत अत्यंत खराब थी — आंख, नाक और कान गल चुके थे, शरीर का अधिकांश मांस सड़-गल चुका था, सिर के पीछे कुछ काले बाल और पैरों में थोड़ा मांस शेष था। महिला ने नारंगी रंग का कुर्ता जिसमें सफेद-काली कढ़ाईदार फूलों का डिजाइन बना था, सफेद सलवार जिस पर काला और नारंगी डिजाइन था, पहना हुआ था। दोनों हाथों में 11-11 प्लास्टिक की चूड़ियाँ, पैरों में पायल तथा बाएं पैर में बिछुआ पाया गया। महिला के पास कोई संपत्ति नहीं मिली है.पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। यदि किसी व्यक्ति को इस महिला शव से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो कृपया निम्नांकित नंबरों पर संपर्क करें:
मोबाइल: 9411112877, 9410903100, 7906579429
दूरभाष: 05946-284329कोतवाली हल्द्वानी पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page