उत्तराखण्ड
पुलिस संचार पेंशनर्स ग्रुप हल्द्वानी ने मनाया छठा स्थापना दिवस
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी ,,जोहार मिलन केंद्र, दो नहरिया, हल्द्वानी में पुलिस संचार पेंशनर्स ग्रुप हल्द्वानी का छठा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि 85 वर्षीय श्री खड़क सिंह जंगपांगी को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री ओ पी एस मेहता ने की एवं डीएसपी संचार ने की, जबकि संचालन रिटायर्ड इंस्पेक्टर भूवन चन्द्र पाठक ने किया।
मुख्य अतिथि द्वारा महेन्द्र सिंह पांगती व जीएस धर्मसत्तू को भी मंच से सम्मानित करवाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस संचार अधिकारी एसआर, इंस्पेक्टर हेम सिंह महोलिया, यूं सी सिंह, डीएम नेगी, हेम चंद्र जोशी, डीएस नेगी, यू ही सिंह, डीएलजीएस महोलिया, विनोद विष्ट, पीके जोशी, जीएस टोलिया, विनोद सिंह, आरके पाल, एलएम भट्ट, बीएन पंत सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस संचार विभाग के पेंशनर्स का सम्मान एवं एकजुटता को बढ़ाना रहा।















