उत्तराखण्ड
स्थापना दिवस पर पौधारोपण कर समाज सेवा का संकल्प,
नैनीताल रोड स्थित सामाजिक उत्थान सामाजिक समिति ने अपनी स्थापना दिवस की रजत जयंती पर भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक उत्थान के साथ-साथ जनसेवा करना है, ताकि सभी नागरिकों को सेवा का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों की उपेक्षा और उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए समिति ने इन्हें संवारने का बीड़ा उठाया है और भविष्य में भी शहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जाएगा ।अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने कहा कि ग्रीन सिटी अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे ताकि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैले और शहर की हरियाली बढ़ाई जा सके। उन्होंने सभी समाजसेवियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे भी पौधारोपण में सहभागिता कर एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ समाज की स्थापना में योगदान दें�।इस अवसर पर भाजपा नेता जसपाल सिंह कोहली, सुखबीर सिंह मारवाह, लखबीर सिंह चंडोक, रंजीत सिंह आनंद बलजीत सिंह आनंद , समित टिक्कू, हरीश पटवाल, अधिवक्ता बी. पाण्डेय, दिनेश आर्या, दीप आर्या आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों और समिति सदस्यों ने मिलकर पार्क क्षेत्र में पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया समाजसेवी संगठनों की भागीदारीइस कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों, युवाओं तथा नागरिकों की उपस्थिति भी रही। सभी ने मिलकर पर्यावरण रक्षा, पौधारोपण व जागरूकता कार्यक्रमों में अपने-अपने स्तर से सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई, ताकि पौधे पूर्णतः विकसित हो सकें और शहर में हरियाली बनी रहे ।नागरिकों से आह्वानकार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि अपने आसपास के पार्क, खाली स्थान, सड़क किनारे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखरेख करें। इस तरह के अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और सेवाभाव को जागृत करते हैं और एक सुंदर, स्वच्छ तथा हरा-भरा नगर स्थापित करने में सहायक होते हैं

























