Connect with us

उत्तराखण्ड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित,


नैनिताल डॉ गुरदेव सिंह संभागीय परिवहनअधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी संभाग़ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी वंदना सिंह के निर्देशो के अनुपालन में आज इन लोगों को सम्मानित किया गया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सके नैनीताल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में प्रभावितों को त्वरित सहायता करने वाले व्यक्तियों को नेक नागरिक (गुड सेमेरेटिन) योजना के तहत सम्मानित किया गया । दिनांक 25 दिसंबर 2024 को भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत आमडाली में एक रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा दुर्घटना प्रभावितों को रेस्क्यू कार्य करते हुए घायल व्यक्तियों को अस्पताल में पहुंचाकर उनके जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण कार्य किया। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया था। आज गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर श्रीमती रेखा आर्य, माननीय कैबिनेट मंत्री (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार ) के द्वारा श्री प्रकाश चंद भट्ट , श्री शरद पांडे ,श्री रवि कुमार , श्री विनीत जोशी ,श्री मोहित पडियार, श्री अरुण कांडपाल ,श्री मनीष कुमार ,श्री विजय कुमार, श्री नीरज जोशी, श्री विक्की जोशी, श्री नितेश राणा , श्री कुलदीप बोहरा , श्री अजय खत्री, श्री ललित भट्ट, श्री नितिन चौहान, श्री मनीष जोशी ,श्री प्रकाश चंद्र चंदोला, श्री गोविंद राणा आदि को नेक नागरिक योजना विषयक प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री दीपक रावत, आईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक पांडे ,संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री वरुणा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार , संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह , परिवहन कर अधिकारी श्री एनपी आर्य आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page