Connect with us

उत्तराखण्ड

अंकित हत्याकांड: शांतिपुरी में सीबीआई जांच की मांग पर जनसैलाब उमड़ा, कैंडल मार्च के साथ जोरदार प्रदर्शन,,

रिपोर्टर,,असलम कोहरा

पंतनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर शांतिपुरी व जवाहर नगर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने सीबीआई जांच की पुरजोर मांग उठाई। जवाहर नगर से गोल गेट मुख्य चौराहे तक निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले में निष्पक्ष जांच का अल्टीमेटम दिया।

प्रदर्शन का विवरणजुलूस जवाहर नगर चौराहे से शुरू होकर गोल गेट स्थित शिव मंदिर पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने कैंडल जलाकर अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की प्रार्थना की। इसके बाद जुलूस वापस जवाहर नगर लौटा और सभा में बदल गया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड की बेटी अंकिता के हत्याकांड में सीबीआई जांच से बच रही है, जबकि वीआईपी आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

वक्ताओं की मांगेंपूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश आर्य व पूर्व सदस्य विनोद कोरंगा ने निष्पक्ष सीबीआई जांच, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग दोहराई। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना न्याय के आंदोलन तेज होंगे। सभा में नरेश बिष्ट, हेम सिंह नेगी, हीरा सिंह कोरंगा, अतुल वर्मा, धीरेंद्र पांडा, राजू पटवाल, शांति लता, भगवती, पुष्पा, चंपा राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्थाकार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने हेतु पुलिस बल तैनात रहा। यह प्रदर्शन उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर तेज हो रहे आंदोलनों का हिस्सा है, जहां देहरादून, रुद्रपुर व अन्य जिलों में भी सीबीआई जांच की मांग उठ रही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page