उत्तराखण्ड
ईद-उल-फितर को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी
आज डा0 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात, नैनीताल की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में दि0 29.04.2022 को अलविदा जुम्मा एवं दि0 03.05.2022 को ईद-उल-फितर को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। डा0 जगदीश चन्द्र द्वारा गोष्ठी में पीस कमेटी से अलविदा जुम्मा एवं ईद-उल फितर को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा दि0 29.04.2022 को अलविदा जुम्मा एवं दि0 03.05.2022 को ईद-उल फितर के दौरान क्षेत्र में अपनी निम्न समस्याओं के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया गयाः-
1. मुस्लिम समुदाय द्वारा बताया कि ईद पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
2. ईद पर्व के अवसर पर बिजली-पानी की आपूर्ति निरन्तर बनी रहे।
3. वर्तमान में बढ़ी गरमी के कारण क्षेत्र में मच्छरों से बचाव हेतु गली-नालियों में कीट-नाशक का छिड़काव किये जाने की आवश्यकता है।
4. पर्व के दौरान संप्रदायक सौहार्द को प्रभावित करने वाली गतिविधि के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
5 नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अतः पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाएं।
6 पर्व के दौरान कोविड़ के संबंध में जारी निर्देशों का भी अवश्य पालन करें।