उत्तराखण्ड
मटर गली व्यापारियों ने बिजली दरों में वृद्धि का कड़ा विरोध किया,
हल्द्वानी,,,मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने सितंबर माह से विद्युत दरों में वृद्धि को लेकर आज डीके पार्क में विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। मटर गली के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली और देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में व्यापारियों ने बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण मुश्किलों का आरोप लगाया।
व्यापारियों ने बताया कि ऊर्जा प्रदेश में घरेलू और गैर-घरेलू दोनों उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों की तुलना में महंगी बिजली मिल रही है, जो पहले से ही उनकी आर्थिक समस्याओं को बढ़ा रही है। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा लागू किए जा रहे नए कर “फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट” (एफपीपीसीए) से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।
दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि छुपे हुए शुल्कों के साथ वर्तमान में कमर्शियल बिजली की दर लगभग ₹8 से ₹10 प्रति यूनिट लगती है, और इस बढ़ोतरी से व्यापारियों की लागत और बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह बिजली की महंगाई पर रोक लगाकर व्यापारियों एवं आम जनता के हितों का ध्यान रखे।
विरोध प्रदर्शन में मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल, महामंत्री अतुल गुप्ता, और अन्य कई व्यापारी मौजूद थे, जिन्होंने संयुक्त रूप से बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाई।
















