उत्तराखण्ड
पीवो पाहुल खंडे धार ,होये जन्म सुहेला
पीवो पाहुल खंडे धार ,होये जन्म सुहेला
साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी के 354 वें प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में आज तीसरी प्रभातफेरी प्रातः 5.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई और गुरद्वारा चार साहिबजादे ,पंजाबी कालोनी की और प्रस्थान हुई।
प्रभातफेरी -नैनीताल रोड-भोलानाथ बगीचा-जेल रोड-हीरा नगर – मुखानी चौराहा होते हुए गुरद्वारा चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड पहुंची। शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने वाहो वाहो गोबिन्द सिंघ आपे गुर चेला और ऐसे गुर को बल बल जाईये आदि शबदों का गायन किया। संगत ने अपने घरों को रोशनी, मालाओं से सजाकर, और संगत पर पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया।गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी की तरफ से गुरद्वारा चार साहिबजादे की कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया गया। इस क्रम में कल चौथी प्रभातफेरी गुरद्वारा श्री दुख निवारण साहिब,राजेन्द्र नगर में जाएगी। प्रभातफेरियां 5 जनवरी तक चलेंगी।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी के महामंत्री जगजीत सिंघ ने आगे के प्रोग्राम की जानकारी दी:-
मुख्य आयोजन
1जनवरी टर्बन डे मनाया जायेगा।11.30 टर्बन मार्च गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल से गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के लिए प्रस्थान होगी
7 जनवरी को रामलीला मैदान से नगर कीर्तन 11.30 बजे निकलेगा।
धार्मिक दीवान
8 व 9 जनवरी की शाम को गुरद्वारा साहिब में व 9 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से 4 बजे तक रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आये पंथ के महान कीर्तनिये भाई प्यारा सिंघ जी,प्रचारक भाई निशान सिंघ जी व कवि सज्जन गुरबाणी,इतिहास व कविताओं से संगत को निहाल करेंगे।आज की प्रभातफेरी में अमनदीप सिंघ,हरजीत सिंघ सिबल,हरविंदर सिंघ बंटी, अमरजोत सिंघ,परमजीत सिंघ पम्मा,कमलदीप सिंघ ओबरॉय,रविंदरपाल सिंघ राजू ,मनप्रीत सिंघ,अवनीत सिंघ,दलजीत सिंघ,महेंद्र सिंघ छोटू वीरजी,हरप्रीत सिंघ,रविंदरपाल सिंघ,अमनपाल सिंघ,जगमोहन सिंघ राजू आदि ने सहयोग किया।