उत्तराखण्ड
वर्ष दर वर्ष बढ़ती हरियाली की सौगात: निरंकारी मिशन का वननेस वन अभियान
रामनगर, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजापिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से निरंकारी मिशन ने अपनी पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए ‘वननेस वन’ परियोजना के पांचवें चरण के अंतर्गत देशभर के कई नए स्थलों को जोड़ते हुए विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2021 में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में हुई थी, जिसका उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं बल्कि प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व और संतुलन की भावना को जागृत करना है। इस अभियान के तहत हज़ारों सेवादार और श्रद्धालु सुबह 6 से 9 बजे तक वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी निष्ठा और संरक्षण का संकल्प दोहराते हैं।
रामनगर ब्रांच के सेवा दल द्वारा नगर वन क्षेत्र कोसी बैराज के निकट 17 अगस्त को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि डिप्टी रेंजर श्री इंदर लाल जी तथा मिशन के मुखी श्री वृक्षा राम जी ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर ने मिशन के सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान, सफाई और वृक्षारोपण अभियानों की प्रशंसा की और ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाने की भावना व्यक्त की।
इस कार्यक्रम में कुल 350 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें शीशम, इमली, कचनार, जकरेंडा, कनेर, बहेड़ा, नीम, आंवला, अमरुद, जामुन, बांस आदि वृक्ष शामिल थे। मिशन के मुखी श्री वृक्षा राम जी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, सेवा दल के भाई-बहनों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उनकी सहभागिता को दिया।
संत निरंकारी मिशन की यह पहल ना केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में प्रकृति से आत्मीयता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित कर रही है।
यह अभियान एक सार्थक प्रयास है जो जैव विविधता, पर्यावरणीय स्थिरता और मानव-प्रकृति के सौहार्द को बढ़ावा देता है, और इसके माध्यम से हरित भारत के प्रति मिशन की प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई देती है।















