उत्तराखण्ड
गोटा गांव में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश,,
हल्द्वानी,, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,हल्द्वानी में एक मीटिंग करी गई जिसमे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के व अन्य गुरुद्वारा साहिब के सभी पदाधिकारी व कमेटी के सदस्य मौजूद हुऐ।मीटिंग में जो कुछ दिन पहले उत्तराखंड के जिला उधम सिंघ नगर के सितारगंज इलाके के गोठा गांव में स्थित गुरद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई की निंदा करी गई।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंघ जी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब समूह संसार के सांझे गुरु है।कोई व्यक्ति केसे उनकी बेअदबी कर सकता है।ऐसा कृत्य करने वाले समाज के विरोधी है। ऐसे लोगो के ऊपर सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।समस्त हल्द्वानी के गुरद्वारा साहिब के मुख सेवादारो,कमेटी मेंबर्स ने अपील करी की इस कृत्य के पीछे जो भी लोग लिप्त है उन पर सख्त से सख्त करवाई की जाए ताकि आगे से ऐसी कोई घटना न हो पाए।साथ ही सभी गुरुद्वारा परभंधक कमेटीयों को गुरुद्वारा साहिब में निगरानी व सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने की अपील करी गई ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके।: भविष्य में इस तरह का कृत्य न हो उसके लिए हल्द्वानी के सिख समुदाय,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक स्वर में कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए दोषी कोई भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाला कोई भी इस तरह का कार्य ना कर सके हमें देश और राज्य के कानून पर पूरा भरोसा है जिसके लिए हम चाहते हैं जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाए