Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के गोविंदपुरा में दूषित पानी की सप्लाई से हाहाकार,,

हल्द्वानी के गोविंदपुरा, ठंडी सड़क क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पिछले चार दिनों से दूषित व मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। गंदे पानी की सप्लाई से क्षेत्र में जलजनित गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।स्थानीय पार्षद पंकज त्रिपाठी, हरजीत सिंह चड्ढा, अमरजीत सिंह आनंद, जीवन उप्रेती, रौनक सेठी, रिंकू वीर जी, सुरजीत सिंह, संतोष, अभिषेक बक्शी आदि जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान से मांग की है कि समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर दूषित पानी की सप्लाई बंद की जाए और क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की निरंतर व सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। लोगों ने जिला प्रशासन एवं जल संस्थान के अधिकारियों से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।मुख्य मांगें :गोविंदपुरा, ठंडी सड़क क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई तुरंत बंद की जाए।जल्द से जल्द स्वच्छ, सुरक्षित और जांचा-परखा पेयजल उपलब्ध कराया जाए।पाइपलाइन और स्रोत की तकनीकी जांच कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जनस्वास्थ्य से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर तात्कालिक प्रभाव से कदम उठाए जाएं, ताकि क्षेत्र को जलजनित बीमारियों के संभावित खतरे से बचाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page