Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्वविद्यालय की प्रगति से ही संभव है हमारी व्यक्तिगत प्रगति: प्रो. लोहनी,

पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी,,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को विश्वविद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की प्रशासनिक गतिविधियों और प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने पर चर्चा करना था।बैठक में कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने जोर देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में योगदान देना होगा। उन्होंने कहा, “जब विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा, तभी हमारी व्यक्तिगत प्रगति भी सुनिश्चित होगी।” उन्होंने टीम भावना और पारदर्शिता की आवश्यकता पर भी बल दिया।बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी लिए गए। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. खैमराज भट्ट, निदेशक सीका प्रो. गिरिजा पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार एवं प्रवेश प्रभारी डॉ. सुमित कुमार भी शामिल रहे।यह बैठक विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली और संचालन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी गई है, जिससे छात्रों और कर्मचारियों दोनों का हित सुनिश्चित हो सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page