उत्तराखण्ड
हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को व विकास की मुख्यधारा से पिछड़े व्यक्तियों को विकास की धारा से जोड़ना है। विधायक श्री संजीव ने शहीद हीरा बल्लभ राजकीय इण्टर कॉलेज को 100 कुर्सी-मेज देने की घोषणा की, यशपाल आर्य
नैनीताल, – परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन, आबकारी व जनपद प्रभारी मंत्री श्री यशपाल आर्य ने शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राजकीय इण्टर कॉलेज ज्योलीकोट पहुॅचकर 313.75 लाख रूपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलांयास किया।
उन्होंने 9.87 लाख रुपये लागत की ग्राम ज्योलिकोट के लोक निर्माण मैदान से सुमित अल्बर्ट के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य, 3.93 लाख रुपये लागत से ग्राम ज्योलिकोट में लोक निर्माण मैदान से राजेन्द्र साइमेंड आदि के घर के पास नाली निर्माण कार्य, 19.27 लाख रूपये लागत के ग्राम गेठिया में बकरखोड़ गधेरे में पुल निर्माण कार्य, धनराशि 89.02 लाख की धनराशि के गेठिया सुरु रोध संवर्धन पेयजल योजना, 3.84 लाख रूपये लागत से गेठिया में घरेलू जल संयोजन कार्य, 13.22 लाख रूपये लागत से साड़ियां ताल में घरेलू जल संयोजन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने 17.83 लाख रुपये लागत से सन्त एंथोनी इंटर कॉलेज ज्योलिकोट में शोचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास, 12.93 लाख रुपये लागत से ज्योलिकोट में पुराने कब्रस्तान में दीवार, तीन शेड एंव मुख्य मार्ग की ओर सीसी गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2.47 लख रुपये की लागत से ग्राम गेठिया के गेठानी से ऊपर की ओर मार्ग एंव दीवार का निर्माण, 2.49 लाख रुपये लागत के ग्राम गेठिया रमेश चन्द्र के घर की ओर मार्ग एंव दीवार निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2.49 लाख रुपये धनराशि के ग्राम गेठिया के गठानी मार्ग नारायण राम के घर के पास से आगे की ओर मार्ग एंव दीवार निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2.50 लाख रूपये की लागत से ज्योलिकोट-कर्णप्रयाग एनएच 109 के गर्क़म पंचायत गेठिया में पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण, 5 लाख रुपये लागत से गेठिया में राजेंद्र प्रसाद के घर से सलमा के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2.48 लाख रूपए लागत से आलूखेत में ककमल आर्य के घर के पास नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास, 4.50 लाख रुपये लागत के ग्राम पंचायत बेलुआखान में मुख्य मोटर मार्ग से संजय चन्याल के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास, 3.91 लाख रुपये लागत से बेलुआखान में मनोहर राम के घर से भूमिया मंदिर की ओर सीसी मार्ग का शिलान्यास, 4.88 लाख रुपये लागत से आलूखेत में विद्युत ट्रांसफार्मर से दोराहा सुनिलबक घर तक सीसी मार्ग का शिलान्यास, 3.29 लाख रूपये लागत से आलूखेत में पेयजल टैंक निर्माण कार्य का शिलान्यास, 4.77 लाख रुपए धनराशि से ग्राम मनोरा में दीपक प्रसाद के घर से नैनी रिसोर्ट की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास, राजस्व ग्राम भलीयूटी में हर घर क्रियाशील जल संयोजन लागत 3.33 लाख तथा ग्राम सभा बेलुवाखान मैं हर घर की क्रियाशील जल संयोजन कार्य लागत 44.98 लाख तथा ज्योलीकोट मैं पेयजल आपूर्ति सुचारू हेतु नई पाइप लाइन बिछाई जाने 100 किलो लीटर क्षमता के भू जलाशय का निर्माण एवं तत्संबंधित कार्य लागत 49.18 तथा राजस्व ग्राम जोयली में हर घर में जल संयोजन जय जाने कार्य लागत 7,57 लाख का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि विकास की किरण दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा हैै। विकास के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों हेतु विभिन्न विभागों को उपलब्ध करायी गयी धनराशि का समय से सदुपयोग करते हुए योजनाओं को मूर्तरूप दिया जाये ताकि जनता को शीघ्रता से योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने ज्योलीकोट पम्पिंग योजना का कार्य हरहाल में 23 सितम्बर से शुरू करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय को दिये।
क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र के विकास कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विकास यात्रा को रूकने नहीं दिया जायेगा और सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से आगे भी सर्वांगीण विकास हेतु पूरी निष्ठा एवं इमानदार से बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास की इस यात्रा को किसी भी दशा में रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को व विकास की मुख्यधारा से पिछड़े व्यक्तियों को विकास की धारा से जोड़ना है। विधायक श्री संजीव ने शहीद हीरा बल्लभ राजकीय इण्टर कॉलेज को 100 कुर्सी-मेज देने की घोषणा की।