उत्तराखण्ड
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन,
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा नालसा (आदिवासी अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन) योजना, 2015 के दृष्टिगत स्थान ग्राम ललितपुर, रामनगर जिला नैनीताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर में पशुपालन विभाग से श्री संदीप तिवरी, विधुत विभाग से सुश्री अनु चौहान एवं श्री राजेश बिष्ट, राजस्व विभाग से श्री हरीश यादव एवं सुश्री रंजना, समाज कल्याण विभाग से श्री जसवीर सिंह, पंचायती राज से सुश्री अनीता आर्या उपस्थित आये। शिविर के दौरान ग्राम ललितपुर की जनता को उनके अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। विभिन्न विभागों से आये अधिकारीगण द्वारा आदिवासी अधिकारों से संबंधित योजनाओं से जनता को जागरूक किया गया। स्थान ललितपुर के स्थानीय लोगों द्वारा अपनी विधुत बिल, दिव्यांग कार्ड, पेंशन, निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी समस्या शिविर के दौरान पूछी गयी जिनका निदान विभिन्न विभागों से आये अधिकारीण द्वारा किय गया तथा निदान संबंधी प्रकिया से भी जनता को अवगत कराया गया। शिविर के दौरान ग्राम ललितपुर की जनता को जिला नैनीताल में संचालित स्वच्छता अभियान में भी प्रतिभाग करने एवं जिला नैनीताल को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा समाज में चल रहे साईबर क्राइम के संबंध में भी जागरूक किया गया तथा जिला नैनीताल में नशा उन्मूलन एवं नशे से पीड़ित व्यक्तियों के पुर्नवास में भी सहयोग करने एवं जिला नैनीताल को नशा मुक्त बनाने में अपने-अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक किया गया। उपरोक्त शिविर का आयोजन पी०एल०वी० श्री जीवन सत्यावली एवं ग्राम प्रधान श्रीमती कमलेश के सहयोग से किया गया।