उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के मानविकी विद्याशाखा के अंतर्गत संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग द्वारा स्नातक(बी0ए0) कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के शिक्षार्थियों के लिए एक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के मानविकी विद्याशाखा के अंतर्गत संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग द्वारा स्नातक(बी0ए0) कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के शिक्षार्थियों के लिए एक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19 सितम्बर 2023 से दिनांक 25 सितम्बर 2023 तक किया गया| उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ0पी0एस0 नेगी ने सभी को कार्यशाला हेतु शुभकमनाएं प्रेषित की| कार्यशाला का उद्घाटन मानविकी विद्याशाखा के निदेशक महोदया प्रोफेसर रेनू प्रकाश द्वारा किया गया| इस कार्यशाला में भारतीय शास्त्रीय संगीत के कलाकारों एवं शिक्षकों ने अपना व्याख्यान दिए| इसमें मुख्य रूप से डॉ0 महेश पांडे-हल्द्वानी, श्री अलंकार महतोलिया-नैनीताल के साथ ही संगीत विभाग के शिक्षकों श्री द्विजेश उपाध्याय, श्री अशोक चंद्र टम्टा, श्री प्रदीप कुमार, श्री जगमोहन परगांई तथा श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए|
सात दिवसीय कार्यशाला का समापन, कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे शिक्षार्थियों के द्वारा विभिन्न सांगीतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ| कार्यशाला के समापन सत्र का शुभारंभ मानविकी विद्याशाखा के निदेशक महोदया प्रोफेसर रेनू प्रकाश, प्रोफेसर गिरिजा पाण्डेय तथा कुलसचिव प्रोफेसर पी0डी0 पंत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया| शिक्षार्थियों ने अपनी कला का सराहनीय प्रदर्शन किया| प्रोफेसर रेनू प्रकाश ने सभी शिक्षार्थियों के प्रदर्शन की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। कार्यशाला में शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए| इस कार्यशाला में उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों के शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया|