उत्तराखण्ड
एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के हिंदी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन
एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के हिंदी विभाग में आज अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उत्तराखंडी भाषाओं की मासिक पत्रिका कुमगढ़ का विमोचन भी हुआ। गोष्टी को मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार दामोदर जोशी देवांशु ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभा पंत ने कहा कि मातृभाषा हमें राष्ट्रीयता से जोड़ती है और यह हमारे समाज के निर्माण , विकास, अस्मिता, सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान का भी महत्वपूर्ण साधन है। गोष्टी को डॉक्टर अनिता जोशी डॉक्टर चंद्रा खत्री डॉ दीपा गोवाडी डॉ विमला सिंह डॉ आशा हरबोला डॉक्टर जगदीश चंद्र जोशी डॉ जयश्री भंडारी डॉ अमिता प्रकाश एवं छात्रा बबीता जोशी आदि ने भी संबोधित किया।