उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,
डिजिटल भुगतान प्रौद्योगिकी को अपनाने हेतु जागरूकता और कारकों की पहचान करने के लिए टूल्स को अन्तिम रूप देने व वैधता प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 06/05/2024 को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय मे किया गया। डॉ0 मंजरी अग्रवाल इस परियोजना की मुख्य शोध पर्यवेक्षक ने कार्ययोजना की रूपरेखा व कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। परियोजना के सह-शोध पर्यवेक्षक श्री सोमेश पाठक ने टूल का प्रारूप विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रोफेसर आर0सी0 मिश्र पूर्व डीन व डायरेक्टर प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य विद्याशाखा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय व प्रोफेसर पी0सी0 कविदयाल पूर्व डीन व डायरेक्टर डी0एम0एस0 भीमताल कार्यशाला में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहें। इस शोध परियोजना में डॉ0 प्रिया महाजन, सह-शोध पर्यवेक्षक एवं श्रीमती करिश्मा, शोध सहायक के रूप में कार्यशील हैं। कार्यशाला के अन्त में डॉ0 मंजरी अग्रवाल ने उपस्थित विषय विशेषज्ञों को उनकी उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं मूल्याधारित सलाह हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में प्रोफेसर गिरिजा प्रसाद पाण्डे, डॉ0 गगन सिंह, डॉ0 सुमित प्रसाद, श्री मयूर बघरवाल और सुश्री ज्योति मनवाल आदि उपस्थित थे।