Connect with us

उत्तराखण्ड

ऑप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025: पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले, सेमीफाइनल में पहुंचे कई खिलाड़ी,

चूनाखान, बैलपड़ाव। ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी में चल रहे एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के पांचवें दिन दिनांक 18 सितंबर को विभिन्न वर्गों के मैच खेले गए। कल वर्षा की वजह से रद्द हुए मैचों को फ्लडलाइट की रोशनी में पूरा किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।गर्ल्स सिंगल्स में रिद्धी प्रफुल्ल ठक्कर, रिया जोद्धभवी, सिद्धी पांडेय, जैनिशा वियानी और परिनिथा कुट्टी पत्तरंबिल ने विजयी प्रदर्शन किया जबकि बालक अंडर-14 में आरव छल्लानी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। डबल्स मुकाबलों में भी कई जोड़ी नॉकआउट में पहुंची। जापान के तोशुनोसुके उनामी ने भी उत्कृष्ट खेल दिखाया।प्रतियोगिता निदेशक डी.एस. रावत ने बताया कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों की एशियाई रैंकिंग के लिए ऑनलाइन मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि कल प्रातः 8 बजे से अंतिम दिन के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।सचिव डीटीए नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने आगामी 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली आईटीएफ एमटी200 प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को आवेदन करने का आह्वान किया।प्रतियोगिता में दर्शक अभिभावकों के उत्साहवर्धन के बीच टेनिस का प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बना रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page