उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की एक दिवसीय कार्यशाला खटीमा में संपन्न,,,
खटीमा उधम सिंह नगर ,,,जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को खटीमा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति नवीन चंद्र लोहनी द्वारा किया गया।कार्यशाला में सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रत्येक कोर्स की जानकारी दी। विश्वविद्यालय के निदेशक गिरजा पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय विभिन्न डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स जैसे एम.एस.डब्ल्यू, आईटी, हैंडीक्राफ्ट, डिजाइनिंग एवं कला से संबंधित कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनके लिए किसी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र साल में दो बार प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।कुलपति नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि खटीमा एवं आसपास के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण महिलाओं को प्रमाणपत्र दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। खटीमा डिग्री कॉलेज परिसर में खोले गए इस ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल कार्य हेतु जागृति सेवा समिति के सहयोग से व्यवस्था की जाएगी।कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर निर्मला पांडे ने किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी, मास्टर ट्रेनर सनोवर, विभिन्न महिला समूहों की सदस्याएं, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं लगभग 100 लोग उपस्थित रहे।
















