उत्तराखण्ड
युवाओं के सुनहरा अवसर लगने जा रहा एक दिवसीय रोजगार मेला,,
नैनीताल
नगर सेवायोजन अधिकारी हल्द्वानी नैनीताल प्रियंका गाड़िया ने अवगत कराया की दिनांक- 6 अगस्त, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी कंपनी TVS Sundram Fasteners Ltd. Pantnagar में Apprenticeship Trainee पद पर योग्य अभ्यर्थी की आवश्यकता है। इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता ITI/Diploma (Mechanica, Production, Electrical, Automobile, Chemical etc.) और अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसमें केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे और चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान Stipends for NAPS-11390/- और Stipends for NATS-12513/- देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, फोटो एवं अपने सीवी के साथ रोजगार मेले में स्वयं के व्यय पर प्रतिभाग कर रोजगार मेले के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।





