उत्तराखण्ड
08 घंटे में ही लूट की घटना के शातिर अभियुक्त को मय टैम्पों के साथ मुखानी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा मुखानी क्षेत्र में हुई टैम्पो लूट की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। हरबन्स सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। विवेचना उ0नि0 सुनील गोश्वामी के सुपुर्द की गयी
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 10.05.2023 को वादी सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ मुखानी ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गयी कि अपना *टैम्पो न0 यूके04टीबी-1785* किराये पर दिनेश चन्द्र को चलाने हेतु दिया था। दिनांक 09.05.2023 की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुसुमखेड़ा चौराहा से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया था। रेनबो स्कूल नारायणनगर के पास टैम्पो चालक से वह अज्ञात व्यक्ति चालक के साथ मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना मुखानी में मु0अ0सं0 124/2023 धारा 394/411 भादवि के अन्तर्गत अभियोगि पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा क्षेत्र में हुई लूट की घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से चैक किया गया तथा क्षेत्र में पतारसी-सुरागरसी कर मुखबिर मामुर किए गए जिसके फलस्वरूप दिनांक 11.05.2023 को अभियुक्त पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव थाना भवाली हाल निवासी मुन्ना रौतेला रैनबो स्कूल नारायणनगर उम्र 34 वर्ष को मय टैम्पो के रैनबो स्कूल नारायणनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
वादी – सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ मुखानी
गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव थाना भवाली हाल निवासी मुन्ना रौतेला रैनबो स्कूल नारायणनगर
गिरफ्तारी टीम रमेश बोरा, थानाध्यक्ष मुखान – उ0नि0 सुनील गोश्वामी
कानि0 एहसान अली – कानि0 उमेश राणा,,,