उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय दिव्यांग दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन ,
हल्द्वानी विश्व दिव्यांग दिवस पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 41 दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे समाज के दिव्य-अंग हैं और शरीर में दिव्यांगता हो सकती है, लेकिन सपनों में नहीं। मुख्यमंत्री ने कई प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें आर्थिक सहायता, पेंशन, छात्रवृत्ति, कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान और दिव्यांगजनों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण शामिल हैं।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई, जैसे दिव्यांगजन-अनुकूल संरचनाओं का निर्माण, कॉमन साइन लैंग्वेज का प्रसार, और दिव्यांगजन हितैषी स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन। उन्होंने विभिन्न प्रेरणादायक दिव्यांग व्यक्तियों के उदाहरण भी साझा किए और दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग, पुनर्वास गृह, और दिव्यांग सर्वेक्षण जैसे कदमों की जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने देहरादून में आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय का बहुउद्देश्यीय भवन के शिलान्यास और नैनीताल के प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। इस समारोह ने दिव्यांगजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार की योजनाओं और प्रयासों को मंच प्रदान किया है।इस आयोजन में कुल 41 दिव्यांगजनों को ₹8000 की पुरस्कार राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनका मनोबल बढ़ाया गया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे समाज की शक्तिशाली हाथ हैं और सरकार उनकी समृद्धि व विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है,,












