Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष स्वच्छता अभियान में निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट,

नैनीताल, : जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के सभी नगर निकायों द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर और उसके बाद विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नगरों को दीपावली के समय स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाना था।इस अभियान में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, और नगर निकाय नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी, तथा लालकुआं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में व्यापक सफाई की गई। जिन स्थानों पर कूड़ा अत्यधिक जमा था, उसे हटाने का विशेष प्रयास किया गया और सार्वजनिक मार्गों को पूरी तरह से साफ किया गया।अभियान के दौरान लगभग 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट एकत्रित किया गया, जो सामान्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक था। प्रतिदिन औसतन 300 मेट्रिक टन कचरा उठाने में सफलता मिली, जिससे नगरों की स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार हुआ।जिलाधिकारी ने नगर निकायों के सभी कर्मचारियों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page