उत्तराखण्ड
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के तहत जनपद के हॉस्पिटल का किया अचौक निरीक्षण ,,
हल्द्वानी , डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के तहत जनपद के हॉस्पिटल पर अचौक निरीक्षण किया गया सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, उजाला साइनस,नोवा आई वी0एफ हल्द्वानी का निरीक्षण डॉ स्वेता भंडारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृव पर किया। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड केंद्र का भौतिक सत्यापन एवं अल्ट्रासाउंड रिकॉर्ड को देखा गया जिसमे सभी असपतालो पर रिकॉर्ड सही पाए गये डॉ स्वेता भंडारी द्वारा अस्पताल प्रबंधको से कहा गया कि आगे भी इसी तरह पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सख्ती से पालन करते रहे । डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के हॉस्पिटलों पर आगे भी पी0सी0पी0एन0डी0टी0 व क्लीनिकल अधिनियम के तहत लगातार औचक निरीक्षण किये जाएगे
निरीक्षण मै डॉ श्वेता भंडारी acmo , ललित ढौंडियाल DEA, अभिषेक कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे

























