Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर ए डी एम ने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण,


पिथौरागढ़, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला के अन्तर्गत आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा उक्त क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्गों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, शौचालय व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की यात्रा धार्मिक महत्व की होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं यादगार बनाया जा सके। उन्होंने यात्रा मार्ग पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों एवं स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की ताकि यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। उन्होंने ने यह भी कहा कि आदि कैलाश और ओम पर्वत जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव है, जिसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम रूप में उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम को आपसी समन्वय बनाकर यात्रा के दौरान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा यात्रा मार्गों की मरम्मत एवं अन्य तैयारियाँ समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं।
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी धारचूला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page