उत्तराखण्ड
प्रथम पोह पर सिख फेडरेशन हल्द्वानी ने बालिका कॉलेज में दिखाई ‘चार साहिबजादे’ फिल्म,
हल्द्वानी। आज 20 दिसंबर को प्रथम पोह के अवसर पर सिख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को ‘चार साहिबजादे’ फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म में गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के बिछोहड़े से लेकर चारों साहिबजादों एवं माता गुजरी कौर जी की शहादत तक का मार्मिक वर्णन किया गया है।जिस पर मुगल साम्राज्य में किस तरह से अत्याचार कर जबरदस्ती इस्लाम की हांमी के जोर दिया लेकिन धर्म के लिए अपनी कुर्बानी दे दी है,,कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने सिख इतिहास को बारीकी से समझा। खालसा स्कूल की उप प्रधानाचार्य कल्पना जोशी ने सिख फेडरेशन हल्द्वानी को इस नेक पहल के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर गुरशरण कौर, बीना अधिकारी, बलजीत कौर तथा सिख फेडरेशन हल्द्वानी से गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, गगनदीप कोहली, विक्की नरुला, मनमीत सिंह, तरन बिंद्रा, गुरजीत कोहली, परमजीत सिंह, रुबनप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ,,सिख फेडरेशन हल्द्वानी










