Connect with us

उत्तराखण्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री के भीमताल आगमन पर बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी द्वारा क्षेत्र की दर्जनों मांगों को लेकर हल कराने हेतु ज्ञापन सौपा

चंदन सिंह कुल्याल भीमताल

विधानसभा की 16 छोटी बड़ी सड़कों के निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क निधि से स्वीकृति दिलाने की डिमांड मंत्री से बृजवासी ने रखी साथ रोडवेज स्टेशन स्थापना करने को कहाँ

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पूरा विश्वास दिलाते हुए बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन बृजवासी को आश्वस्त किया कि केंद्र से होने वाले विकास कार्यो को केंद्र से एवं राज्य से होने वाले विकास कार्यो को राज्य से कराने में मेरी प्राथमिकता रहेगी भीमताल आज हरेले मेले आगमन पर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों,सड़कों एवं परिवहन से संबंधित जन हित से जुड़ी दर्जनों मांगों को लेकर “केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के पास ज्ञापन सौंपकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ भीमताल विधानसभा अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी द्वारा रखी गयी, ज्ञापन में सौपी मांगों पर चर्चा करते हुए बृजवासी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि विधानसभा अंतर्गत नगर क्षेत्र भीमताल कुमाऊँ राज मार्ग पिछले 1 दशक से बजट के अभाव में चौड़ीकरण से वंचित है पिछले इतने सालों में कई बार पीडब्ल्यूडी द्वारा कई प्रस्ताव शासन में भेजे जा चुके शहर को आज भी जाम की गंभीर स्थिति से जूझना पड़ता है, कृपया तत्काल नहर कवरिंग कर मार्ग के चौड़ीकरण हेतु बजट की स्वीकृति कराने में मदद करें, ओखलकाण्डा ब्लॉक ‘अटका हुआ कार्य लिंक मोटर मार्ग का’ ग्राम गलनी के तोक जामनी का दीवार निर्माण सहित मरम्मत निर्माण कार्य कराने की मांग मामला जिला पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक इस बीच कई बार पहुंच चुका है l ‘ओखलकाण्डा ब्लॉक’ के अंतर्गत 2 बड़े 2 छोटे सड़कों मार्गों की दशा सुधारने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग, संबंधित अन्य विभागों से केंद्रीय सड़क निधि योजना से लाभ दिलाने हेतु स्टीमेट माँगे जाने के संबंध में माँग l रामगढ़ ब्लॉक फल पट्टी सुयालगाड़ तोक दड़मोटा मोटर मार्ग लंबित कार्य किसानों के हित में शीघ्र इस मोटर मार्ग का कार्य पूरा हो ताकि कई वर्षो से ठगे किसानों को उनका हक ये सड़क मिल सके l ‘रामगढ़ ब्लॉक’ के अंतर्गत 2 बड़े 2 छोटे सड़कों मार्गों की दशा सुधारने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग, संबंधित अन्य विभागों से केंद्रीय सड़क निधि योजना से लाभ दिलाने हेतु स्टीमेट माँगे जाने के संबंध में माँग l धारी ब्लॉक बबियाड़ के तोक बिरसिंग्या जहां आजादी से आज तक गांव में सड़क नहीं पहुंची, वहाँ के ग्रामीण लगातार लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, उक्त मोटर मार्ग 5 किमी से अधिक वन विभाग, लोक निर्माण विभाग के बीच राज्य योजना में लंबित पड़ा है शीघ्र पूरा मोटर मार्ग निर्माण कराने की मांग l ‘धारी ब्लॉक’ के अंतर्गत 2 बड़े 2 छोटे सड़कों मार्गों की दशा सुधारने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग, संबंधित अन्य विभागों से केंद्रीय सड़क निधि योजना से लाभ दिलाने हेतु स्टीमेट माँगे जाने के संबंध में माँग l भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत सलड़ी-खैरोला-नौकुचियाताल 13 कि.मी. मोटर मार्ग को निर्माण कर पूरा किया जाए मामला पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, राज्य योजना में लंबित पड़ा हुआ है कृपया शीघ्र निर्माण की कार्यवाही की जाएं l ‘मलवाताल-बुड़ाधुरा’ सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाए आजादी से आज तक यहाँ के ग्रामीण सड़क विहीन है l पूर्व में रखवाये नौकुचियाताल 6 किमी पर्यटन सड़क एवं सातताल पर्यटन सड़क सौन्दर्यीकरण कार्यो हेतु माँग पर धन स्वीकृति दिलाए मान्यवर दोनों सड़कों का कुल 12.50 कि.मी. 560 लाख रुपये का आंगणक गठित कर मुख्य अभियंता लो.नि.वि. हल्द्वानी द्वारा प्रमुख अभियंता देहरादून को पूर्व में भेजा जा चुका है, केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत रखवा रखी माँग पर बजट स्वीकृति दे मान्यवर l ‘भीमताल ब्लॉक’ के अंतर्गत 2 बड़े 2 छोटे सड़कों मार्गों की दशा सुधारने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग, संबंधित अन्य विभागों से केंद्रीय सड़क निधि योजना से लाभ दिलाने हेतु स्टीमेट माँगे जाने के संबंध में माँग l उत्तर प्रदेश सरकार के समय से रुकी हुई भीमताल रोडवेज बस स्टेशन निर्माण की मांग पर धरातल पर कार्य कि शुरुआत शीघ्र की जाए 2 बार राज्य परिवहन सचिव चयनित स्थल का दौरा कर चुके हैं मामला प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी विभाग के मध्य निर्माण का है, शीघ्र निर्माण किया जाये l ‘रामगढ़ वीरान पड़े रोडवेज बस अड्डे’ का जीर्णोद्धार कर उसे जनता हित में संचालित किया जाए l पर्यटन-धार्मिक क्षेत्रों नौकुचियाताल,भीमताल, भवाली, कैंची धाम, नल दमयन्ती ताल, सात ताल, घोड़ा खाल न्याय देवता मंदिर, चायबागान श्यामखेत पिकनिक स्पोर्ट को परिवहन विभाग इंटर सिटी बस सेवा से हर 3 घंटे अन्तराल से जोड़े ताकि सभी को इसका फायदा मिल सके l केंद्रीय राज्य मंत्री अजय ने पूरा आश्वासन देते हुए कहाँ कि सभी जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को हल कराने के लिए केंद्र एवं राज्य दोनों स्तर पर मेरी प्राथमिकता रहेगी l

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page