उत्तराखण्ड
एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के अनिश्चित कालीन धरने का 35 वाँ दिन एवम भूख हड़ताल का 29वा दिन भी जारी रहा,
एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के अनिश्चित कालीन धरने का 35 वाँ दिन तथा भूख हड़ताल का 29वाँ दिन रहा एलिंग वैलफेयर नर्सेस फाउण्डेशन के बैनर तले आज सभी बेरोजगार नर्सेस में एक दिवसीय उपवास रखा तथा ईश्वर से प्रार्थना की ईश्वर उस तानाशाह सरकार की सबुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए ,धरना स्थल पर बैठे संगठन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी भागों को पूरा नहीं किया गया तो हम सरकार के खिलाफ तथा सरकार द्वारा अस्पतालो के IPHS (डण्डियन पबलिक हैल्थ स्टैण्डर्ड) के मानको को पूरा ना किया जाने पर माननीय उच्च न्यायालय की शरण में चले जायेंगे धरना स्थल पर बैठे बेजोरजगार नर्सेज का प्रतिनिधि मंडल आज सुशीला तिवारी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जी की पत्नी का हाल जानें पहुंचे तथा उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कमाना की धरना स्थल पर आज सरकार की नाकामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा सरकार हमारी मांगों को वर्षवार एक माह में 2621, पदो नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नही की गई तो मजबूरन संगठन माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होगा आज धरना स्थल पर उपस्थित नर्सेज रघुबीर सिंह राजेश, गौरव नेशन, मुकेश, भगवती प्रसाद कुशान थुपेन्द्र कोरंगा इंगिता, हीना, रजनी , माया, किरन हिमांशी आदि मौजूद रहे।