उत्तराखण्ड
मजदूर। दिवस पर माले संगठन ने सभी यूनियनों को बुद्ध पार्क में एकत्र होने की अपील की है।
1 मई को मजदूर दिवस, मई दिवस को मई दिवस सयुक्त आयोजन समिति हल्द्वानी द्वारा सभी यूनियनों का साझा कार्यकम बुद्धपार्क तिकोनिया में आयोजित किया जाएगा जिसमे मई दिवस सयुक्त आयोजन समिति की ओर से जारी बयान में डॉ कैलाश पांडे ने कहा कि निजीकरण। ठेकाकरण निगमीकरण एनपीएस,ठेका । सविदा,लेबर कोडो व देश की संपत्ति बेचे जाने के खिलाफ व मजदूर कर्मचारियों के अधिकारों , आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स के लिए न्यूतम वेतन व स्थाईकरण ओल्ड पेंशन बहाली के लिए सांझा संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मई दिवस की संघर्ष की परपरा को आत्मसात करने की अवश्यकता है डॉ कैलाश पांडेय ने कहा कि यूनियन के अधिकारों की समर्थक सभी यूनियन, एसोसिएशन, समिति संगठनों से अपील की है मई दिवस सयुक्त आयोजन समिति की और से हल्द्वानी में 1मई 2022 के कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील की है