Connect with us

उत्तराखण्ड

दून व्यापार मंडलो व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एसएसपी देहरादून से की भेंट कर व्यापार एवं सामाजिक समस्याओं से कराया अवगत ,,

अजय सिंह देहरादून,

देहरादून, दून व्यापार मंडलो व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी विषय को लेकर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है जिसका शिकार हम सब व्यापारी हो रहे हैं जबकि आज यहां पर प्रत्येक व्यापारी उत्तराखंड बनने से पहले से निवास करता है और यहीं पर अपनी शिक्षा को पूरा किया है महानगर देहरादून में सभी व्यापारी वह देहरादून में रहने वाला हो या फिर पौड़ी चमोली में रहने वाला हो एक साथ मिलकर अपनी आजीविका को को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।

विपिन नागलिया ने एसएसपी देहरादून अजय कुमार को अवगत कराया की सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए। देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से जुडे व्यक्तियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीडन करते हुए उनके प्रतिष्ठानों में जाकर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है ।इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल द्वारा राजपुर क्षेत्र में यू0के0डी0 कार्यकर्ताओं द्वारा एक कैफे लॉज में लॉज संचालक व वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन पर दबाव बनाकर उनसे अवैध वसूली करने की घटना तथा सोशल मीडिया एकाउण्ट फेसबुक पर संतोष भण्डारी द्वारा वैश्य समाज के लोगों के विरूद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए आम जन को उनके विरूद्ध भडकाने का प्रयास किया जा रहा है

देहरादून एसएसपी ने उपस्थित प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया कि उक्त घटनाओ के संबंध में थाना राजपुर तथा रायपुर में अभियोग पंजीकृत किये गए है तथा घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, इसके अतिरिक्त रायपुर क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना की एक अन्य शिकायत रायपुर पुलिस को प्राप्त हुई है, जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही होगी। यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रतिष्ठान द्वारा सैलरी या अन्य भुकतान न किये जाने को लेकर कोई शिकायत हो तो वह इसकी शिकायत पुलिस तथा श्रम विभाग को दे सकते है।

ज्ञापन देने में उपस्थित विपिन नागल्यिा, डी डी अरोड़ा,सुनील मेसन,( दून उद्योग व्यापार मण्डल ), द्रोण गुलाटी ( दून उद्योग युवा व्यापार मण्डल ), गुरजिन्दर आनन्द ( उत्तरांचल पंजाबी महासभा ), आदेश मंगल ( राष्ट्रीय स्वाभिमान मोर्चा ), विवेक अग्रवाल ( दिलाराम बाजार व्यापार मण्डल ) अक्षत जैन (दूनउद्योग युवा व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी) तरवेज सिंह, गुरजिंदर सिंह, व अन्य संगठनों से जुडे पदाधिकारी मौजूद रहे। अक्षत जैन मीडिया प्रभारी
दूनउद्योग युवा व्यापार मंडल देहरादून।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page