उत्तराखण्ड
नोवै दिन भी उपनल कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा ,,
राजकीय मेडिकल कॉलेज एवम राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के समस्त उपनल कर्मचारियों की नोवै दिन भी बुद्ध पार्क में अपनी मांगों को धरना प्रदर्शन जारी रहा उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज 1998 से संचालित हो रहा है तथा उस समय ट्रस्ट द्वारा हमें कोई भी दिक्कत नहीं होती थी प्रधबन के दिशा निर्देश अनुसार जो भी कर्मचारियों के हित में कार्य होते थे वह ट्रस्ट द्वारा किये जाते थे 2010 से राजकीयकरण होने के बाद हमे समायोजित नही किया गया तथा 2011 में हमे उपनल में डाल दिया गया तथा उस समय अब तक उपनल कर्मचारियों का शोषण होता रहा है सरकार हमे विभागीय कर्मचारी घोषित करते हुए निमितिकरण करे इस दौरान सभी वख्ताओ ने अपने अपने विचार रखे ,सभा को संबोधित करते हुए पी एस बोरा मोहन रावत खेमराज साहू हेमा आर्य खीमा बेलवाल आदि उपनल कर्मचारी उपस्थित थे